The Indian National Congress (INC) has held the prestigious post of the Rajya Sabha deputy chairperson for the past 41 years and with PJ Kurien’s retirement from the upper house, the Congress might be at a risk of losing the post.Will Cong Lose RS Post for Dy Chair with PJ Kurien’s Retirement?
राज्यसभा के उपसभापति का पद भी कांग्रेस के हाथ से जाता दिख रहा है.. राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन दरअसल इस साल जुलाई में रिटायर हो रहे हैं.. और कांग्रेस के पास अब नंबर भी ऐसे नहीं की उपसभापति का पद उनके पास रहे ऐसे में सरकार किसी सहयोगी पार्टी के सीनियर सदस्य को उपसभापति का पद दे सकती है...